निगम ने सेक्टर और कॉलोनियों की सड़कों को कर रहा गड्ढामुक्त
गुरुग्राम नगर निगम द्वारा सड़कों और सीवरेज मैनहोल की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 35 वार्डों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और टूटे ढक्कनों व ड्रेनेज जालियों को बदलने का कार्य किया जा...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निर्देशों की पालना में निगम क्षेत्र की सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके तहत निगम टीमें सभी 35 वार्डों में विभिन्न सड़कों व गलियों को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं। निगम टीमों ने बुधवार को सेक्टर-56, सेक्टर-48, सेक्टर-6, राजीव नगर, सेक्टर-12, गांव घाटा, न्यू पालम विहार, पटौदी रोड, पालम विहार, चंदन विहार, सेक्टर-4, कैप्टन चंदन लाल मार्ग, सेक्टर-9 व 9ए, सूर्या विहार रोड़, सेक्टर-10, सेक्टर-43, न्यू रेलवे रोड सहित अन्य सड़कों के गड्ढे भरवाए। इसके साथ ही निगम टीमों द्वारा सीवरेज मैनहॉल के टूटे ढ़क्कनों व ड्रेनेज की टूटी जालियों को भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न बूस्टिंग स्टेशनों, निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालयों व सामुदायिक केंद्रो में सीवरेज मैनहोल कवर रखवाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत अनुसार वहां से सामग्री लेकर जल्द से जल्द कार्य निष्पादित किया जा सके। निगमायुक्त द्वारा सभी कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए गए थे कि एक विशेष अभियान चलाकर सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाए और सीवरेज मैनहोल के टूटे ढ़क्कनों व ड्रेनेज जालियों को भी साथ-साथ बदला जाए। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आमजन के लिए डेडिकेटिड हेल्पलाईन नंबर 9821395133 भी जारी किया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।