Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Corporation Commissioner Directs Regular Waste Collection for Cleaner City

अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने औचक निरीक्षण कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने सफाई निरीक्षकों को नियमित कचरा उठान के निर्देश दिए। उन्होंने सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से प्रतिदिन कचरा निस्तारण प्लांट बंधवाड़ी भेजने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 Aug 2024 11:18 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों व सफाई निरीक्षकों को नियमित कचरा उठान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर प्रतिदिन पहुंचने वाले कचरे को उसी दिन कचरा निस्तारण प्लांट बंधवाड़ी पहुंचाया जाए, ताकि व्यवस्था बेहतर बनी रहे। डा. सिंह ने उक्त निर्देश बुधवार को शहर का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिए। वह सेक्टर-34 नगर निगम कार्यालय से हीरो होंडा चौक होते हुए खांडसा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे। यहां पर उपस्थित निगम कर्मचारी से कचरा उठान कार्य की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वे राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगती सर्विस रोड व ग्रीन बेल्ट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बेरी बाग स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) पर पहुंचे। यहां पर उपस्थित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने अतिरिक्त निगमायुक्त को बताया कि यहां से लगातार डंफरो के माध्यम से बंधवाड़ी कचरा पहुंचाया जा रहा है और अब व्यवस्था में काफी सुधार आया है। इसके बाद अतिरिक्त निगमायुक्त राजीव चौक से सोहना रोड होते हुए वाटिका चौक स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट गए। यहां पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई से उन्होंने कचरा उठान कार्य की जानकारी ली। उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों से यह भी कहा कि मुख्य सड़कों के किनारों आदि में कचरा ना दिखे। कचरे को नियमित रूप से उठाकर सफाई व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें