निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने औचक निरीक्षण कर लिया कार्यों का जायजा
गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सड़कों के दुरुस्तीकरण अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खांडसा रोड, शिवाजी नगर, बसई रोड, पटौदी रोड और अन्य क्षेत्रों...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नगर निगम द्वारा सड़कों को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव मौजूद रहे। निगमायुक्त ने इस दौरान खांडसा रोड, शिवाजी नगर, बसई रोड, पटौदी रोड, सेक्टर-9, कादीपुर रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर सडक़ दुरुस्तीकरण सहित सफाई व्यवस्था की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों को मोटरेबल करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत समयबद्ध व बेहतर ढंग से कार्य निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ों के गड्ढे भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इससे वाहन चालकों को परेशानी ना हो। यह कार्य पर्याप्त ढंग से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।