नगर निगम 120 किलोमीटर सड़कें मॉडल बनाएगा
गुरुग्राम में मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में नगर निगम की विशेष बैठक हुई। निगमायुक्त ने बताया कि 120 किलोमीटर की मॉडल सड़कें बनाई जाएंगी। पार्षदों को उपयुक्त सड़कों की पहचान करने का निर्देश...

गुरुग्राम। मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम के जोन-1 क्षेत्र की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगमायुक्त ने पार्षदों को बताया कि निगम द्वारा शहर की 120 किलोमीटर की सड़कें मॉडल बनाई जाएंगी। इसको लेकर पार्षदों को सड़कों को चिन्हित करने को कहा। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा 120 किलोमीटर मॉडल रोड बनाए जाएंगे, जिसके लिए पार्षद अपने-अपने वार्डों में उपयुक्त सड़कों की पहचान करें और इसकी रिपोर्ट निगम को दे, ताकि चिन्हित सड़क को जल्द से जल्द मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक के दौरान ने मेयर ने बरसाती मौसम से पहले शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में पार्षदों के आईडी कार्ड बनाने, कार्यालय स्थापित करने, साइन बोर्ड लगाने और स्टाफ की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिनमें सीवर और ड्रेनेज की सफाई, सड़कों की मरम्मत, संपत्तिकर शिविर में सहयोग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, अतिक्रमण हटाना, सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, पेड़ों की छंटाई और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत शामिल थीं। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले शहर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। निगमायुक्त ने कहा कि संपत्तिकर में स्वयं सत्यापन शिविर में लोगों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मौके पर ही मेकर व चैकर तैनात किए जाएंगे। बैठक में पार्षद कुलदीप यादव, अवनीश राघव, महावीर, प्रथम चंद्र वशिष्ठ, भारती हरसाना, विक्रमजीत सिंह, नेहा देवतवाल व ज्योति सुमित जेलदार, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह, महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और अभियंता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।