Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Man Duped of 3 47 Lakh in Cryptocurrency Scam via WhatsApp

मुनाफे का लालच देकर साढ़े तीन लाख ठगे

गुरुग्राम में एक व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी में कमाई का लालच देकर जालसाजों ने 3.47 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे व्हाट्सऐप के जरिए एक ग्रुप से जोड़ा गया और पैसे जमा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 27 Oct 2024 11:12 PM
share Share

गुरुग्राम। क्रिप्टो करेंसी में कमाई का लालच देकर जालसाजों ने एक व्यक्ति से करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। थाना साइबर अपराध पूर्व ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी के ए टावर निवासी आदित्य शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 28 अक्टूबर को उसके पास एक व्हाट्सऐप नंबर से एक मैसेज आया। उसमें टेलीग्राम ऐप से जुड़ने का मैसेज किया गया। टेलीग्राम का यूजर नेम बनाकर उस ग्रुप पर अपने से जुड़ी सारी जानकारी साझा कर दी। उसे द शिकागो बोर्ड ऑप्शन एक्सचेंज के दो मैनेजर के साथ जोड़ा गया, जिनके नाम अर्जुन राठौर और श्वेता राय बताए गए। उसे टास्क दिया कि ग्रुप पर आए मैसेज में व्हाट्सऐप चैनल और उसके ऊपर आए अपडेट को लाइक करना है। शुरुआत में 50 रुपये, बाद में 100 से 150 रुपये प्रति टास्क दिए जाएंगे। 30 से 50 प्रतिशत तक कमीशन दी जाएगी। उसे बताया गया कि क्रिप्टो करेंसी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है।

उससे शुरुआत में दो हजार रुपये लगवाए गए, बदले में 2800 रुपये दिए गए। इसके बाद टास्क के नाम पर उससे तीन लाख 47 हजार रुपये जमा करवाए गए। जब टास्क में जीते रुपये वापस निकालने का प्रयास किया तो यह राशि नहीं निकाल पाया। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें