इंस्टाग्राम पर सस्ता लैपटॉप देने के नाम पर 16 हजार ठगे
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। इंस्टाग्राम पर सस्ता लैपटॉप देने के नाम पर युवक से 16 हजार 067 रुपए की ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना पश्चिम में मामला
गुरुग्राम। इंस्टाग्राम पर सस्ता लैपटॉप देने के नाम पर युवक से 16 हजार 067 रुपए की ठगी कर डाली। पुलिस ने साइबर थाना पश्चिम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी नवीन सिंह गुंरूग ने कहा कि वह डूंडाहेड़ा में रहता है। 14 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर उसे अमित कुमार नामक युवक ने कम कीमत पर लैपटॉप देने की बात कही। बातचीत में 5 हजार 550 रुपए में लैपटॉप दिए जाने पर सहमति बन गई। जिसके बाद नवीन ने 550 रुपए डिलिवरी चार्ज के नाम पर उसे भेज दिए। इसके दूसरे ही दिन नवीन से कुल 16 हजार 067 रुपए लिए गए । जिसके बाद अमित ने उसे ना तो लैपटॉप ही दिया और पैसे भी वापिस नहीं किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।