Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Launches ITI Workshop to Enhance Job Readiness and Industry Collaboration

जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़ रहे उद्योग

-आईटीआई संस्थानों में शिक्षा सुधार के लिए होगा कार्यशाला आयोजित हुई -मौजूदा वर्ष में 10 हजार विद्यार्थियों को मिला दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली का लाभ -कार

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 5 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़ रहे उद्योग

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए कार्यशाला अवसरों का निर्माण करने के उद्देश्य से शुक्रवार को गुरुग्राम में मंडल स्तरीय किक ऑफ वर्कशॉप हुई। मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिधान की अध्यक्षता में यह वर्कशॉप पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग जर्मन पैटर्न की स्टडी कर डीएसटी की दिशा में आगे बढ़े। अगर कोई औद्योगिक संस्थान ऐसा करता है तो कोर्स पूरा होने के पहले दिन से ही उस संस्थान को ‘जॉब रेडी कर्मचारी मिलना तय है।

कार्यशाला में दोहरी शिक्षण प्रणाली के तहत विभिन्न औद्योगिक संस्थानों ने संबंधित आईटीआई के साथ 12 एमओयू भी साइन किए। इसमें औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से भी दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में सुधारों के लिए सुझाव मांगे गए। आईटीआई प्रिंसिपल किसी भी इंडस्ट्री के साथ एमओयू साइन करने से पूर्व उस इंडस्ट्री की कार्यक्षमता व संस्थान से दूरी अवश्य चेक करें। ताकि विद्यार्थी के मनोबल में किसी प्रकार की कमी न आए। मंडलायुक्त ने कहा कि आईटीआई संस्थानों में पढ़ाई के दौरान थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज का होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए संस्थानों में स्थापित प्रैक्टिकल लैबों में सुधार की आवश्यकता है।

विद्यार्थी उद्योगों की मांग के अनुरूप दक्ष हो:

मंडलायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी औद्योगिक इकाइयों की मांग के अनुरूप दक्ष हो। इसके लिए औद्योगिक इकाइयों को उनके साथ नियमित कर्मचारी की तरह व्यवहार करने के बजाय एक प्रशिक्षु की तरह उनको सिखाने की प्रक्रिया पर बल देना चाहिए। औद्योगिक संस्थान डीएसटी विद्यार्थियों को अपनी इकाई की सभी लाइंस पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें, ताकि प्रशिक्षण के बाद उसे उसकी कार्यक्षमता के अनुरूप उसी संस्थान में प्लेसमेंट दी जा सके।

विद्यार्थियों को पांच साल तक ट्रैक जरूर करें:

रमेश चंद्र बिधान ने दोहरी शिक्षण प्रणाली से संबंधित सभी आईटीआई को निर्देश दिए कि वे इस प्रणाली से संबंधित सभी विद्यार्थियों को पांच साल तक ट्रैक जरूर करें, ताकि इस प्रणाली के निर्धारित लक्ष्यों के आंकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों ने अप्रेंटिसशिप के बाद कितने विद्यार्थियों को अपने यहां प्लेसमेंट दी। इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

नए कर्मियों की ट्रेनिंग पर ख़र्चों से भी राहत मिलेगी:

हरियाणा कौशल प्रशिक्षण और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सहायक निदेशक मनोज सैनी ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली अपनाने की वजह और इसके लाभ बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के तहत औद्योगिक इकाइयों को कौशल युक्त कर्मचारी मिलने में सहायता मिलने के साथ ही उन्हें नए कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर होने वाले ख़र्चों से भी राहत मिलेगी। उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष की दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की उपलब्धियां बताई। हरियाणा में इस वर्ष विभिन्न जिलों में 50 ट्रेडों के तहत 73 आईटीआई से 258 इंडस्ट्रीज में 10 हजार से अधिक आईटीआई विद्यार्थियों को ट्रेनिंग का लाभ मिला है। इस अवसर पर एसडीआईटी हरियाणा से अतिरिक निदेशक(तकनीकी) राज कुमार,गुरुग्राम आईटीआई के प्राचार्य जयदीप कादयान समेत गुरुग्राम मंडल की विभिन्न आईटीआई के प्राचार्य समेत औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें