Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram-Jhajjar Road Alternative Route Planned Due to Waterlogging Issues

गुरुग्राम-झज्जर को जोड़ने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी

गुरुग्राम-झज्जर मार्ग पर गांव धनकोट के समीप जलभराव के कारण वाहनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस समस्या को हल करने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है। शहरी विकास के प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 13 Oct 2024 11:25 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम-झज्जर को गांव धनकोट के समीप जोड़ने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार एवं हरियाणा के सेवानिवृत मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य नगर योजनाकार बीके सैनी को आदेश जारी किए हैं। अब मुख्य नगर योजनाकार की तरफ से इंजीनियरिंग सैल के साथ मिलकर वैकल्पिक रास्ते के निर्माण की संभावनाओं को तलाश किया जाएगा। मॉनसून में गुरुग्राम-झज्जर रोड पर गांव धनकोट के समीप एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया था। इसकी वजह से वाहन चालकों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ा था। इस रोड से रोजाना 50 से 60 हजार वाहनों का आवागमन होता है। द्वारका एक्सप्रेस वे इस रोड से जुड़ने के कारण दिल्ली के द्वारका क्षेत्र जाने के लिए झज्जर के वाहन चालक इस रोड का इस्तेमाल करते हैं। जलभराव के चलते डेढ़ महीने तक वाहन चालकों को हुई असुविधाओं को देखते हुए शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने वैकल्पिक रास्ते तलाशने के आदेश जारी किए हैं, जिसकी तैयारी जीएमडीए ने शुरू कर दी है। वहीं, एचएसवीपी और जीएमडीए की तरफ से इस सड़क पर बरसाती नाला बनाकर बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम करेगा। इस रोड की मलकियत पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने बरसाती नाला बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

गांव धनकोट के समीप यह रोड द्वारका एक्सप्रेस वे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे को आपस में जोड़ती है। करीब एक किलोमीटर लंबी यह रोड दो-दो लेन की है। बारिश में इस सड़क पर भारी जलभराव हो गया था, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। बसई रोड या हीरो होंडा चौक की तरफ जाने के लिए इस रोड का अधिक इस्तेमाल होता है।

- सुनील सरीन, निवासी, इम्पीरियल गार्डन, सेक्टर-102

मेरी सोसाइटी में करीब 700 परिवार रहते हैं। इस सड़क से ओल्ड गुरुग्राम में आना-जाना होता है। बारिश में एक से डेढ़ फीट पानी इस सड़क पर भर गया था। कई वाहन बारिश के कारण बंद हो गए थे। रोजाना सुबह और शाम इस सड़क पर यातायात जाम रहता है। वाहनों का दबाव इस सड़क पर काफी अधिक है। ऐसे में इस तरफ अतिशीघ्र ध्यान देने की जरूरत है।

- प्रवीण कुमार, निवासी, हैबिटेट प्राइम, सेक्टर-99ए

शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने गुरुग्राम-झज्जर के बीच गांव धनकोट के समीप वैकल्पिक रास्ते का इंतजाम करने के आदेश जारी किए हैं। इस रोड के साथ-साथ एक और सड़क है, जो अभी द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ी नहीं है। इस सड़क को जल्द जोड़ा जाएगा, जिससे एक और रास्ता मिल जाएगा। मौजूदा सड़क पर जलभराव की समस्या का हल भी जल्द कर दिया जाएगा।

- बीके सैनी, मुख्य नगर योजनाकार, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें