Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram ITI Students Assault City Bus Conductor Over Ticket Dispute

टिकट विवाद में आईटीआई छात्रों ने बस परिचालक को पीटा

गुरुग्राम में आईटीआई के छात्रों ने 10 रुपये की टिकट लेकर 20 रुपये का किराया मांगने पर सिटी बस के परिचालक पर हमला किया। छात्रों ने परिचालक को पत्थरों से पीटा और किराए के पैसे से भरा बैग और सोने की चैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 22 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। टिकट को लेकर हुए विवाद आईटीआई के छात्रों ने मिलकर सिटी बस के परिचालक को जमकर पीटा। आरोप है कि इन छात्रों ने 10 रुपये की टिकट ली थी, जबकि किराया 20 रुपये बनता था। परिचालक ने इन छात्रों पर किराये के रुपये से भरा बैग और सोने की चैन तोड़ने का भी आरोप लगाया है। सेक्टर-चार की पुलिस चौकी ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मूलरूप से महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी के गांव सिलारपुर निवासी लालाराम फिलहाल गांव वजीराबाद में किराये के मकान में रह रहा है। वह गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की सिटी बस के रूट नंबर 116-ई पर बतौर परिचालक तैनात है। ये बस मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक जाती है। परिचालक ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि शनिवार शाम करीब सवा चार बजे मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। चालक राजेश कुमार बस चला रहा था। सेक्टर-14 स्थित आईटीआई के समीप सिटी बस के स्टॉप पर बस रूक गई। इसमें कुछ छात्र चढ़ गए।

आईटीआई से लेकर रेलवे स्टेशन तक का किराया 20 रुपये है। इन छात्रों ने 10 रुपये की टिकट ली। छात्रों की तरफ से ली गई टिकट के मुताबिक उन्हें मियांवाली या जैकबपुरा स्टॉप पर उतरना था। जब छात्रों को बोला कि उतर जाए तो वह नहीं उतरे। वे दौलताबाद फ्लाईओवर के समीप अंतिम स्टॉप पर उतरे। किराया राशि कम देने को लेकर छात्रों को टोका तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। आरोप है कि बस रूकने के बाद चालक और परिचालक पानी पीने के लिए चले गए। थोड़ी देर बाद आईटीआई छात्र एक गुट बनाकर आए। उन्होंने परिचालक पर पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें उसके सिर और कंधे पर चोट आई। आरोप है कि इस मारपीट में बस किराये का रुपयों से भरा बैग और 2.8 ग्राम की सोने की चैन तोड़ ली। आरोप है कि किराया वसूलने को लेकर मशीन को भी इन छात्रों ने तोड़ डाला। आरोप है कि लोगों की मदद से तीन छात्रों को पकड़ लिया, जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंचीं पुलिस के हवाले तीनों छात्रों को कर दिया। परिचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि सीसीटीवी फुटेज में परिचालक को पीटते हुए छात्र नजर आ रहे हैं। रुपयों से भरा बैग छीनने और सोने की चैन तोड़ने के साक्ष्य अभी पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें