आईटीआई के 122 छात्रों को प्रमाण पत्र और ईनाम दिया
गुरुग्राम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2022-24, 2023-24 सत्र के 122 छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विनय कुमार गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र और ईनाम दिए।...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें सत्र 2022- 24,2023-24 के पास आउट 122 छात्र/छात्रओ ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रओ को प्रोत्साहित करने प्रमाण पत्र और ईनाम दिए गए। इस समारोह के मुख्य अतिथि व उद्यमी विनय कुमार गुप्ता रहे। वह दौलताबाद इंडस्ट्रियल मुख्य संरक्षक भी है। उन्होंने कहा कि लगभग 300 वर्कर काम कर रहे है, जिससे अधिकतर महिला काम करती है। उनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया है कि जब राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम को आवश्यकता होगी तो में बढ़-चढ़ संस्थान को मदद करने के लिए तैयार है। प्रधानाचार्य जयदीप कादियान ने कहा कि कौशल दीक्षांत समारोह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम में नहीं बल्कि सभी राज्यों में मनाया गया है। सभी छात्र/छात्रओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी छात्र/छात्राएं प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने पर प्रसन्न दिखाई दिए।
सोहना आईटीआई के छात्रों को सम्मानित किया:
सोहना आईटीआई के पासआउट विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र दिए गए। प्रत्येक ट्रेड में प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों समेत संस्थान स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि हाई टेक इंटरप्राइजिज प्राइवेट लिमिटेड व रोजका मेव के प्रबंधक निदेशक रतनपाल खटाना थे। आईटीआई की तरफ से मौजूद ब्रिजेश कुमार समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इस सम्मान समारोह में आईटीआई कर्मचारियों से लेकर अनुदेशकों को भी उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया। कंवर सिंह ने बताया कि स्थानीय संस्थान में कुल 15 ट्रेड है। जिनमें प्रथम, द्वितीय और तीसरे नंबर पर आने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।