Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Introduces New Rainwater Harvesting Systems to Combat Water Scarcity

सेक्टर-21 में पांच रैन वाटर हार्वेस्टिंग का विधायक ने किया भूमिपूजन

गुरुग्राम के सेक्टर-21 में नगर निगम द्वारा पांच नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का भूमि पूजन किया गया। विधायक मुकेश शर्मा और पार्षद राकेश यादव ने इसका उद्घाटन किया। इस पहल से जलभराव की समस्या और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 4 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर-21 में पांच रैन वाटर हार्वेस्टिंग का विधायक ने किया भूमिपूजन

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम द्वारा सेक्टर-21 में पांच नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के कार्य का भूमि पूजन किया गया। विधायक मुकेश शर्मा, पार्षद राकेश यादव ने नारियल तोड़कर इस कार्य का भी उद्घाटन किया। सेक्टर- 21 के आरडब्ल्यूए प्रधान प्रकाश लांबा ने बताया कि जल प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जब यहां पांच नई जल संचयन संरचनाओं की भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद राकेश यादव एवं नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल भी उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से जलभराव की गंभीर समस्या और गिरते भूजल स्तर से निपटने के लिए नगर निगम के इस उपाय से लोगों को काफी राहत मिलेगी। आरडब्ल्यूए सेक्टर 21 के अध्यक्ष और महासचिव ने अपने वक्तव्यों में बताया कि सेक्टर में हल्की बारिश के बाद भी जलभराव की समस्या बार-बार सामने आती है। उन्होंने अधिक जल संचयन संरचनाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान प्रयास एक अच्छा प्रारंभ है, लेकिन इस समस्या का समग्र समाधान करने के लिए और संरचनाएं आवश्यक हैं। नगर निगम गुरुग्राम के पास सेक्टर 21 में लगभग दर्जन भर खंबाटी कुओं (पारंपरिक गहरे रिचार्ज कुएं) की स्थापना का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव विचाराधीन है। कार्यकारी अभियंता ने जानकारी दी कि यह प्रस्ताव प्रक्रिया में है और परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए सक्षम एजेंसियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि निगम अब छिद्रित पाइपों के माध्यम से जल संचयन के नए मॉडल विकसित कर रहा है, जिन्हें तेजी से और कम लागत में स्थापित किया जा सकता है। यह पारंपरिक प्रणालियों का एक प्रभावी पूरक बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें