Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Implements Jersey Barriers to Prevent Waste in Drains on Delhi-Jaipur Highway

हाईवे पर नालों को गंदगी से बचाएंगे जर्सी बैरियर

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने नालों को गंदगी से बचाने के लिए जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे। उपायुक्त अजय कुमार और निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को नियमित रखने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बने नालों को गंदगी और कूड़े से बचाने के लिए सर्विस रोड पर कूड़े वाली जगहों पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे। इसको लेकर जिला उपायुक्त अजय कुमार ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। शनिवार को जिला उपायुक्त व नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने हाईवे के दोनों तरफ बने नालों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड से गंदगी और कूड़ा इन नालों में जाता मिला। इस कारण यह नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं और बारिश के दौरान ने इनमें से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिस कारण हाईवे की सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति बन जाती है।

गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार और निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सरकारी जमीन पर पड़ी कबाड़ गाड़ियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कचरा फेंके जाने वाले स्थानों पर जर्सी बैरियर लगाने का सुझाव दिया ताकि ड्रेन में कचरा जाने से रोका जा सके।

20 से अधिक जगहों पर किया निरीक्षण

उपायुक्त व निगमायुक्त ने शहर की 20 से अधिक जगहों पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने राजीव चौक, नाहरपुर रूपा, राष्ट्रीय राजमार्ग, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सोहना रोड, वाटिका चौक, बादशाहपुर, कादरपुर रोड, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर-55, 56, 57 सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था की स्थिति जांची। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को खाली जमीन पर पड़े कचरे और मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने गोल्फ कोर्स रोड पर झुग्गी हटाने के बाद पड़े कचरे और मलबे को तुरंत हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

लोगों से सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ रखने की अपील

निगमायुक्त ने बताया यह निरीक्षण शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से किया गया। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वह सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व संजीव कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई व हर्ष चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें