Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Hosts Four-Day Sanatan Dharma Awareness Festival with Grand Procession

शोभा यात्रा के साथ सत्संग शुरू

गुरुग्राम में विश्व जागृति मिशन द्वारा गौरी शंकर मंदिर पर चार दिवसीय सनातन धर्म जागृति दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से सनातन धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 21 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
शोभा यात्रा के साथ सत्संग शुरू

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। विश्व जागृति मिशन की ओर से सेक्टर-9ए में गौरी शंकर मंदिर पर गुरुवार से चार दिवसीय सनातन धर्म जागृति दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव का आगाज हुआ। विशाल सनातन धर्म जागृति शोभा यात्रा से हुआ। इस शोभा यात्रा में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से सनातन धर्म प्रेमी आए। 101 आचार्यों एवं महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ नई दिल्ली के विद्यार्थियों की ओर से शंख ध्वनि से शोभा यात्रा शुरु हुई। इसमें सनातन ध्वज, घोड़े, ऊंट, शिव-पार्वती, महाकुंभ, राम लला, गुरुकुल, रामायण, पर्यावरण स्वच्छता, महिला संकीर्तन आदि की प्रमुख झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं रही। धर्माचार्य हरीश उपाध्याय द्वारा ध्वज पूजन कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। न्यू कॉलोनी दशहरा मैदान से शोभा यात्रा शुरू हुई जो सेक्टर-4/7 होते हुए सेक्टर-9 ए गौरी शंकर मंदिर सत्संग पहुंची। शोभा यात्रा से पूरा गुरुग्राम सनातन धर्म में रंगमय होता हुआ नजर आया। शोभा यात्रा को सफल बनाने में केंद्रीय सनातन धर्म सभा, पंजाबी बिरादरी महासभा, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा।

विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु महाराज ने ऑनलाइन जनसभा को संबोधित होते हुए कहा कि सबसे पुरानी सभ्यता, संस्कृति, धर्म सनातन है, हमें गर्व होना चाहिए कि सनातन का सूर्य इस समय उदय होकर सर्वत्र प्रकाश फैला रहा है। मंडल प्रधान नरेन्द्र पाल चंडोक ने बताया कि एक लंबे अन्तराल के बाद गुरुग्राम के गुरु भक्तों व सत्संग प्रेमियों को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आध्यात्मिक गुरु एवं विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सदगुरुदेव सुधांशु महाराज का सान्निध्य प्राप्त होगा। इस अवधि में गुरुदेव के द्वारा दो सत्रों में सत्संग आयोजित होंगे। इस मौके पर विश्व जागृति मिशन के महामंत्री देवराज कटारिया, कार्यक्रम अध्यक्ष बोधराज सिकरी, कार्यकारिणी प्रधान सुभाष ग्रोवर, आयुर्वेदाचार्य परमेश्वर अरोड़ा, पूनम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें