Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram High Court Allows Students to Appear for Board Exams After Entry Card Issues

दो छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली

गुरुग्राम के आर्किड द इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। सीबीएसई ने छात्रों का प्रवेश पत्र रद्द कर दिया था, जिसका कारण पिछली कक्षा की पढ़ाई अधूरी बताया गया। छात्रों ने कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 20 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
दो छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति मिली

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के आर्किड द इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। अब छात्र बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। इन छात्रों के सीबीएसई की ओर से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए थे। इससे दोनों छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। सीबीएसई की ओर से परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले देर शाम को ई-मेल कर स्कूल को सूचना दी गई थी कि दो छात्रों के प्रवेश पत्र को रदद कर दिया गया है। सीबीएसई की ओर से कहा गया कि दोनों छात्रों ने अपनी पिछली कक्षा की पढ़ाई पूरी किए बिना स्कूल छोड़ दिया था। छात्रों के अधिवक्ता का कहना कि दोनों छात्रों ने अपनी नौवीं की पढ़ाई पूरी की थी। उसका सर्टिफिकेट भी कोर्ट में जमा कराया है। स्कूल की तरफ से हुई लापरवाही के कारण छात्रों के दस्तावेज सीबीएसई में जमा नहीं हुए थे। इसके वजह से छात्रों का प्रवेश पत्र कार्ड नहीं आया था। हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि सीबीएसई छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई तीन अप्रैल तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें