Gurugram GMDA s Parking and Taxi Stand Plans Thwarted by HSVP s Land Allocation टैक्सी स्टैंड और मल्टीलेवल पार्किंग की आरक्षित जमीन पर प्लॉट काटे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram GMDA s Parking and Taxi Stand Plans Thwarted by HSVP s Land Allocation

टैक्सी स्टैंड और मल्टीलेवल पार्किंग की आरक्षित जमीन पर प्लॉट काटे

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मल्टीलेवल पार्किंग और टैक्सी स्टैंड की योजना को झटका लगा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने आरक्षित जमीन पर रिहायशी प्लॉट काट दिए हैं। जीएमडीए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 19 March 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
टैक्सी स्टैंड और मल्टीलेवल पार्किंग की आरक्षित जमीन पर प्लॉट काटे

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मल्टीलेवल पार्किंग और टैक्सी स्टैंड बनाने की योजना पर पानी फिर गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इन दोनों सुविधाओं के लिए आरक्षित जमीन पर रिहायशी प्लॉट काट डाले हैं। यह खुलासा जीएमडीए की जांच रिपोर्ट में हुआ है। जीएमडीए ने अब एचएसवीपी प्रशासक को पत्र लिखकर टैक्सी स्टैंड और मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आग्र्रह किया है। एचएसवीपी ने सेक्टर-53 के मंजूर ले-आउट प्लान में 0.78 एकड़ जमीन को टैक्सी स्टैंड के लिए आरक्षित किया था। इसके अलावा सेक्टर-43 में 1.23 एकड़ जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना थी। साल 2018 को जब जीएमडीए का गठन हुआ तो इन दोनों सुविधाओं को विकसित करने के लिए जमीन को जीएमडीए के सुपुर्द कर दिया गया। अब जब जीएमडीए ने इन सुविधाओं को विकसित करने की योजना बनाना शुरू की तो झटका लगा। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि आरक्षित जमीन पर एचएसवीपी ने रिहायशी प्लॉट काट दिए हैं। मोबिलिटी शाखा ने अब एचएसवीपी से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

बस अड्डे की जमीन को बिल्डर को सौंपा

मोबिलिटी शाखा ने सर्वे रिपोर्ट में पाया है कि सेक्टर-53 में 1.90 एकड़ जमीन बस अड्डे के लिए आरक्षित थी। इस जमीन को एचएसवीपी ने एक बिल्डर को बेच दिया है। बिल्डर ने इस जमीन को साथ लगती अपनी रिहायशी कॉलोनी का हिस्सा बना लिया है।

साल 2018 में एचएसवीपी ने जीएमडीए को मल्टीलेवल पार्किंग, टैक्सी स्टैंड और बस अड्डे के लिए जमीन सौंप दी थी। अब सर्वे करवाया तो मालूम हुआ कि बस अड्डे के लिए आरक्षित जमीन बिल्डर को बेच डाली है। पार्किंग और टैक्सी स्टैंड की जमीन पर प्लॉट काट डाले हैं। एचएसवीपी से तीनों सुविधाओं के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।

- आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, मोबिलिटी शाखा, जीएमडीए

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें