Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram GMDA Begins Road Reconstruction from Dadi Sati Chowk to Manesar

दादी सती चौक से मानेसर तक मुख्य सड़क बनेगी

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दादी सती चौक से मानेसर तक सड़क के पुर्ननिर्माण का काम शुरू कर दिया है। ठेकेदार मौजूदा सड़क पर तारकोल हटा रहे हैं और अगले सप्ताह निर्माण कार्य शुरू होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 5 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
दादी सती चौक से मानेसर तक मुख्य सड़क बनेगी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ग्रैप हटने के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दादी सती चौक से लेकर मानेसर तक सड़क के पुर्ननिर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है। ठेकेदार कंपनी की तरफ से अभी मौजूदा सड़क पर डले तारकोल को हटाया जा रहा है। धूल मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अगले सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसे एक से डेढ़ महीने के अंदर दोबारा बना दिया जाएगा। इसके बाद यह कंपनी इस सड़क पर सर्विस रोड, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ के निर्माण की तरफ कदम बढ़ाएगी। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स बचाने के लिए द्वारका एक्सप्रेस वे से जुड़ रही इस सड़क का इस्तेमाल वाहन चालक मानेसर जाने के लिए करते थे। ऐसे में इस सड़क पर रोजाना करीब 70 से 80 हजार वाहन दौड़ते हैं। पिछले एक साल से यह सड़क बदहाल अवस्था में थी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जीएमडीए ने इस सड़क के निर्माण को लेकर करीब 49.49 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी मिलने के बाद पिछले महीने इस सड़क के पुर्ननिर्माण को लेकर जीएमडीए ने रेवाड़ी की सर्वोदय इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर आवंटित किया था। इस कंपनी को 450 दिन के अंदर इस कार्य को पूरा करना है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 1460 दिन तक इस कंपनी को इस सड़क का रखरखाव करना है।

मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा

दादी सती चौक से लेकर मानेसर तक जा रही सड़क आठ सेक्टरों को विभाजित करती है। इनमें सेक्टर-84-88, 85-89, 86-90 और 87-91 शामिल है। फिलहाल 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर अवैध रूप से अस्थायी दुकानों का निर्माण हो गया है। कई खोखे, कबाड़ गोदाम, ढाबे इस मुख्य सड़क पर है। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक ने इस सिलसिले में डीटीपीई आरएस बाठ को पत्र लिखकर इस स्थिति से अवगत करवाया है। उनसे आग्रह किया है कि इस मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाए।

ये मुख्य सड़क द्वारका एक्सप्रेस वे को आईएमटी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बेहद अधिक है। इस सड़क को मल्टी यूटिलिटी कॉरीडोर भी बोला जाता है। इसके निर्माण का टेंडर एक कंपनी को आवंटित कर दिया है। निर्माण की दिशा में इस कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। ग्रैप लगा होने के चलते निर्माण में देरी हुई। इसके बनने के बाद हजारों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। मानेसर तक की दूरी कम हो जाएगी। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

- अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें