गुरुग्राम की लड़कियो की टीम ने गुजरात में कांस्य जीता
गुरुग्राम की लड़कियों की टीम ने गुजरात में आयोजित 68वीं एसजीएफआई स्कूल नेशनल तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिया यादव और प्रतिष्ठा सिंघ ने...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुजरात में आयोजित 68वीं एसजीएफआई स्कूल नेशनल तीरंदाजी स्पर्धा में गुरुग्राम की लड़कियो की टीम ने कांस्य जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। कोच कपिल ने बताया कि 11 से 13 नवंबर तक नाडियाड गुजरात में नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई। जिसमें 25 राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें गुरुग्राम के सेक्टर-43 एमिटी स्कूल की दो तीरंदाज जिया यादव और प्रतिष्ठा सिंघ शामिल रही। हरियाणा की लड़कियों की टीम में भाग लिया। कंपाउंड राउंड में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में दोनों तीरंदाज 10वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों ने कांस्य जीकर हरियाणा का नाम रोशन किया। इसके साथ जिया यादव का एसजीएफआई नेशनल से खेलो इंडिया में भी चयन हुआ है। जिला तीरदांजी एसोसिएशन के प्रधान पवन शर्मा और सेक्रेटरी टीपी शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।