Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Election Officials Face FIR for Absenteeism in Training Program

गैरहाजिर 280 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

गुरुग्राम में जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 280 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 20 और 21 फरवरी को आयोजित प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
गैरहाजिर 280 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

गुरुग्राम। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त अजय कुमार ने सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 280 अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 28 के साथ हरियाणा नगर पालिका अधिनियम, 1973 की धारा 275-ए के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई व एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गुरुग्राम जिला में जारी निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत 20 व 21 फरवरी को 1783 पीठासीन अधिकारियों का चार शिफ्ट में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन इस दौरान 280 प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने उक्त 280 अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना आचरण से नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आगामी दो मार्च तक किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के लिए चुनाव से महत्वपूर्ण कोई कार्य नहीं है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे कर्मचारियों का यह व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नही हैं। ऐसे में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य कर्मचारियों के लिए यह एक उदाहरण बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें