नई सड़क बनने से पहले ड्रेनेज सिस्टम होगा तैयार:राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई की। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर जोर दिया और नागरिकों से अपील की कि वे सरकारी प्रयासों...
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के सर्वागीण विकास के दृष्टिकोण के साथ जनजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं साथ ही उनकी मांगों के अनुरूप विकास कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे है। राव नरबीर सिंह ने शनिवार को धनकोट गांव, पालम विहार एच ब्लॉक सामुदायिक केंद्र, चोमा गांव, सेक्टर 23ए, कार्टरपुरी, न्यू पालम विहार का दौरा आमजन की समस्याओं की जनसुनवाई की। राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जनता की मांग के अनुसार हर उस विकास कार्य को गति दी जाएगी जो सरकार के नियमों को पूरा करते हो। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की नई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ पिछले पांच वर्षों में जिन परियोजनाओं पर काम शुरू नही हो पाया था। उनको भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने सडक़ निर्माण से जुड़े सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता मानकों व निर्धारित प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। राव ने कहा कि अब गुरुग्राम में कोई भी सड़क बनेगी तो सर्वप्रथम उसका ड्रेनेज सिस्टम पहले बनाया जाएगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसके पानी की निकासी सही बहाव के साथ उचित दिशा में हो रही है या नही। इसके उपरांत ही उसके ऊपर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। उनका प्रयास है कि जनता के पैसे का किसी भी रूप में बंदरबांट ना हो व गुरुग्राम में सड़क व जलनिकासी के प्रोजेक्ट एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराए जाएं। कैबिनेट मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार के इन सार्थक प्रयासों में सहभागी बने, साथ ही धरातल पर क्रियान्वित किए जा रहे विकास कार्यों में कहीं भी खामी मिले तो इसकी सूचना तुरंत मुझ तक पहुंचाये।
बूस्टिंग स्टेशन का हुआ शुभारंभ:
पर्यावरण मंत्री ने उपस्थित लोगों को गुरूग्राम को पॉलीथीन मुक्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एनसीआर का प्रमुख जिला है ऐसे में अगर हम कोई सार्थक पहल करेंगे तो अन्य जिले भी उसका अनुसरण करेंगे। राव नरबीर ने इस दौरान गांव कार्टरपुरी में नवनिर्मित वाटर बूस्टिंग स्टेशन का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीटीपी नोडल आर एस भाट, नगर निगम से संयुक्त आयुक्त विशाल, फर्म एंड सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार लोकेश यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष दौलतराम, निवर्तमान पार्षद धर्मबीर व रविंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, चौधरी धर्मपाल, राव धर्मपाल,पवन, मलखान यादव, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव व ब्रह्मा यादव, राकेश फाजिलपुर, शेर सिंह चौहान, सुंदर यादव सरपंच सिकंदरपुर सहित उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।