अतिक्रमण पर व्यापार केंद्र के 40 दुकानदारों को नोटिस
- दुकान के बाहर कब्जा करने और रेहड़ियां लगवाने का आरोप- दुकान के बाहर कब्जा करने और रेहड़ियां लगवाने का आरोप

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने शुक्रवार को सुशांत लोक एक स्थित व्यापार केंद्र के 40 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दुकानों को सील किया जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने व्यापार केंद्र का सर्वे किया। इस दौरान पाया गया कि भूतल पर निर्मित 40 दुकानों के मालिकों ने गैलरी पर कब्जा किया है। कुछ दुकानदारों ने अपने काउंटर को गैलरी में रख दिया है तो कुछ ने अपना सामान बाहर रखा हुआ है। कुछ ने रेहड़ियां अपनी दुकानों के बाहर लगवा दी हैं।
सर्वे के बाद इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस दिया है। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि इन दुकानों को 15 दिन के अंदर जवाब देने के आदेश दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन दुकानों को सील किया जाएगा। दुकान के बाहर रखे गए सामान को जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार व्यापार केंद्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है। तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचने पर यह दुकानदार सामान को दुकान के अंदर रख लेते हैं। अब इन दुकानों की अतिक्रमण करते हुए फोटो व विडियोग्राफी की गई है। इसके बाद दुकानदारों को नोटिस दिया है। व्यापार केंद्र के बाद लाइसेंस कॉलोनियों में निर्मित बाजारों का सर्वे करवाकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।