Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Cyclothon Promotes Road Safety and Sustainable Transport

सभी ब्लैक स्पॉट की रोड इंजीनियरिंग जल्द ही सुधारेंगे: ¸मंत्री

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 ओपन एयर थिएटर में साइक्लोथॉन और फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइक्ल

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 19 Jan 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 ओपन एयर थिएटर में साइक्लोथॉन और फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइक्ल्स का आयोजन किया गया। जिसमें 750 से अधिक साइकिलिंग उत्साही लोगों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। यह सुबह 7:30 बजे उत्साह पूर्वक जुम्बा डांस के साथ शुरू हुआ। जिसे हरियाणा सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथॉन ने साइकिलिंग को एक स्थाई परिवहन साधन के रूप में बढ़ावा देना है। पैदल यात्रियों व साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता पर जोर दिया। उद्योग मंत्री ने सड़कों की सुरक्षा और स्थाई परिवहन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि हमने गुरुग्राम में जनपथ स्ट्रीट बनाई है, जिसमें पैदल चलने और साइक्लिंग के लिए लेन हैं। यह न केवल प्रदूषण को कम करता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकता है। हमारा लक्ष्य हरियाणा में ऐसी सड़कों का विस्तार करना और 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युओं को 50% तक कम करना है। साथ ही जल्द ही सभी ब्लैक स्पॉट की रोड इंजीनियरिंग को सुधारेंगे। जिला प्रशासन, हरियाणा पुलिस और सरकार के सहयोग से साइक्लोथॉन आयोजित किया गया। जिनमें अभिनेत्री, फिटनेस उत्साही और रोड सेफ्टी एडवोकेट गुल पनाग, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मयंक श्रीवास्तव, आईपीएस, खेलो इंडिया के डायरेक्टर नदीम धर, साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव और नेशनल गेम्स 2025 के जीटीसीसी सदस्य मनिंदर पाल सिंह और हीरो साइक्ल्स के मुख्य विपणन अधिकारी रोहित शर्मा शामिल रहे। गुल पनाग ने सड़क सुरक्षा के प्रति निरंतर प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है। यह साइक्लोथॉन एक बार की पहल न होकर पूरे साल चलने वाला प्रयास होना चाहिए। साइकिल चालकों को हमेशा हेलमेट और सुरक्षात्मक उपकरण पहनने चाहिए। राहगीरी फाउंडेशन की निदेशक सरिका पांडा भट्ट ने कहा कि साइकिलिंग केवल परिवहन का साधन नहीं है, बल्कि यह स्थाई शहरी जीवन की ओर एक कदम है। आज के साइक्लोथॉन जैसे कार्यक्रम पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए सुरक्षित स्थानों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। सक्रिय परिवहन को बढ़ावा देने वाले बुनियादी ढांचे और व्यवहार को प्राथमिकता देकर सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। सभी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। ट्रैफिक ईस्ट एसीपी सुरिंदर कौर ने गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा के सामूहिक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल वाहन चालकों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो रोजाना पैदल चलते हैं या साइकिल चलाते हैं। उनके प्रति सजग रहना चाहिए, उन्हें रास्ता देना चाहिए, उनका सम्मान करना चाहिए। सख्ती से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी हर दिन सुरक्षित अपने परिवारों के पास लौट सकें। इस मौके पर एसीपी जय सिंह, आरटीए,आरएसओ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें