Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Conducts Mock Drill for Air Attack Preparedness in Schools

पेज-दो लीड:हवाई हमलों से बचने के लिए स्कूल और कॉलेज में छात्राओं को किया जाएगा जागरूक

गुरुग्राम में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार शाम को हवाई हमलों से बचने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान 500 से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों को हवाई हमले और ब्लैक आउट के समय सावधानी बरतने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 6 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
पेज-दो लीड:हवाई हमलों से बचने के लिए स्कूल और कॉलेज में छात्राओं को किया जाएगा जागरूक

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हवाई हमलों से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार शाम को मॉकड्रिल होगी। उसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त गुरुग्राम ने सभी विभागों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए गए। बुधवार सुबह गुरुग्राम में 500 से ज्यादा निजी और सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को हवाई हमले और ब्लैक आउट के दौरान सावधानी बरतने के बारे में जागरूक किया जाएगा। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों में निर्देश जारी कर दिए गए है। बता दे कि युद्ध के दौरान सेना देश की सीमा पर दुश्मन सेना से निपटती है।

देश के अंदर आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए नागरिकों को आत्मरक्षा के गुर दिए जाने की जरूरत होती है। उन्हें उनकी जिम्मेदारी समझाने की जरूरत होती है। दुश्मन की सेना के हमलों से बचने के लिए नागरिकों को कुछ तौर-तरीके अपनाने पड़ते हैं। स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी हमला हो सकता है। इसके मद्देनजर स्कूली विद्यार्थियों को भी आत्मरक्षा के बारे में बताया जाना जरूरी होता है। सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आत्मरक्षा को लेकर मॉकड्रिल करवाने का आदेश जारी किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को वीडियो से भी बताया जाएगा कि उनको क्या और कैसे करना होगा। बता दे कि सन 1971 के बाद से देश में सिविल डिफेंस की जरूरत नहीं पड़ी,लेकिन अब सरकार ने अगाह किया है तो हम सब की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बच्चों से मुखातिब होते हुए कहा कि सायरन बजने पर डेस्क के नीचे छुपना है। कमरे के बीम और सीढ़ियों के पास खड़े हो सकते हैं। खुले मैदान में हैं तो खड़े होने के बजाय जमीन पर रेंगकर चलना है। विद्यार्थियों को इस बारे में भी किया जाएगा जागरूक: अलर्ट और सतर्कता -हवाई हमले के सायरन की आवाज पहचानें -मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें -अफवाहों पर विश्वास न करें केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें सुरक्षित स्थान (शरणस्थल) निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें शरणस्थल तक जल्दी पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें जरूरी वस्तुएं तैयार रखें कम से कम तीन दिन के लिए पेयजल का इंतजाम करके रखें सूखा भोजन बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि तैयार रखें प्राथमिक चिकित्सा किट रखें टॉर्च के साथ-साथ अतिरिक्त सेल का इंतजाम भी करें पोर्टेबल रेडियो अपने साथ रखें जरूरी दस्तावेज़ (मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स) मोबाइल चार्जर और पावर बैंक रात के क्या करें इंतजाम: रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट) खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज लगाएं शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएं अभ्यास भी करना होगा : परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें माता-पिता बच्चों को सुरक्षित स्थान के बारे में सिखाएं पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें हमले के बाद क्या करें: बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं, तुरंत पुलिस को सूचित करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें