तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत
गुरुग्राम में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक सुरेंद्र की मौत हो गई। राजकुमार दास ने शिकायत दी कि सुरेंद्र 17 जनवरी की रात सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे...
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और वाहन चालक पर डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के मोतिहारी निवासी राजकुमार दास ने कहा कि वह गुरुग्राम के सिकंदरपुर घोषी में किराये पर रहता है। ऑटो चलाता है। उसका बड़ा भाई 45 वर्षीय सुरेंद्र भी डीएलएफ फेज-1 एरिया में ऑटो चलाता था। बीती 17 जनवरी की रात करीब नौ बजे सुरेंद्र सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से एच ब्लॉक होते हुए सिकंदरपुर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सुरेंद्र को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उपचार के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।