Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Authority Demolishes Illegal Structures Near MG Road

एमजी रोड पर सिकंदरपुर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

गुरुग्राम में जीएमडीए ने एमजी रोड पर गांव सिकंदरपुर के पास अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। मेट्रो पिलर के नीचे अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाया गया। दुकानदारों को 15 दिन पहले चेतावनी दी गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 18 March 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
एमजी रोड पर सिकंदरपुर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तोड़फोड़ शाखा ने मंगलवार को एमजी रोड पर गांव सिकंदरपुर के समीप अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। मेट्रो पिलर के नीचे अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में हुई। अभियान के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। डीटीपी आरएस बाठ ने सिकंदरपुर के दुकानदारों को 15 दिन पहले चेतावनी दी थी कि वे खुद अतिक्रमण हटाएं, लेकिन दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया। इसको लेकर सोमवार सुबह 11 बजे डीटीपी बुलडोजर लेकर गांव सिकंदरपुर में पहुंच गए। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर की जगह पर रेहड़ियां लगवाई हुई थी, जिनसे किराया वसूल किया जा रहा था। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के समीप निर्माण सामग्री की अवैध रूप से खुली तीन दुकानों को मलबे में मिला दिया। निर्माण सामग्री को मौके से हटवाया गया। यातायात पुलिस की मदद से मेट्रो लाइन के नीचे अवैध रूप से खड़े पांच वाहनों को उठवाया गया। निर्माण सामग्री की दुकानों पर 20 वाहन निर्माण सामग्री से भरे खड़े थे, जिन्हें हटवाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी मुख्य सड़क पर अतिक्रमण मिलता है तो उनके कार्यालय में शिकायत की जाए। डीटीपी ने कहा कि सरकारी भूमि या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति हमारी शून्य सहनशीलता की नीति है। किसी भी तरह के अतिक्रमण की अनुमति नहीं देंगे। उल्लंघनकर्ताओं को पहले इस मुद्दे से अवगत कराएंगे। फिर भी अगर कोई अतिक्रमण किया जाता है जिससे जनता को परेशानी होती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर एटीपी सतिंदर आर्य, जेई आशीष त्यागी, जेई सुमित बूरा, पंकज और पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें