Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Authorities Demolish Illegal Colonies in Bhondsi and Alipur

भौंडसी और अलीपुर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चला

भौंडसी और अलीपुर में अवैध से पनप रही कॉलोनियोंभौंडसी और अलीपुर में अवैध से पनप रही कॉलोनियोंभौंडसी और अलीपुर में अवैध से पनप रही कॉलोनियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 6 Nov 2024 11:15 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने बुधवार को गांव भौंडसी और अलीपुर में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। इन दोनों गांवों में खेतीहर जमीन पर बिना मंजूरी लिए 10 कॉलोनियों को भूमाफियाओं की तरफ से जमीन मालिकों से सांठ-गांठ करके विकसित किया जा रहा था। इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ तहसीलदार को इनमें रजिस्ट्री नहीं करने को लेकर पत्र लिखा है। जमीन मालिकों और भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा है।

ये तोड़फोड़ डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में हुई। सबसे पहले तोड़फोड़ दस्ता गांव अलीपुर में पहुंचा। यहां सात एकड़ में तीन कॉलोनियां विकसित हो रही थी। एक मकान का निर्माण हो रहा था। 400 मीटर की चारदीवारी हो रही थी। सड़क का निर्माण कर दिया था। तोड़फोड़ दस्ते ने बुलडोजर से इन्हें मलबे में मिला दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव भौंडसी में जेल रोड पर पहुंच गया। करीब 13 एकड़ में तीन कॉलोनियां पनप रही थी। 10 निर्माणाधीन मकान, 58 डीपीसी, भूमाफिया के एक कार्यालय और सात चारदीवारी को मलबे में मिलाया गया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता इस गांव में मारुति कुंज रोड पर पहुंचीं। यहां भी करीब साढ़े सात एकड़ में चार कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थी। पांच निर्माणाधीन मकान, 30 डीपीसी, एक टीन शेड के निर्माण को तोड़ा गया। भूमाफियाओं की तरफ से प्लॉट बेचने के लिए बनाई गई सड़कों को उखाड़ दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया, जिसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में सहायक नगर योजनाकार अनीश ग्रोवर मौजूद रहे। इस मौके पर जेई सचिन, एफटी शुभम आदि मौजूद थे।

साथ में :-

राजीव चौक को अतिक्रमणमुक्त किया

जीएमडीए ने बुधवार को नगर निगम और एनएचएआई के साथ मिलकर राजीव चौक और मेदांता अस्पताल रोड पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। अवैध रूप से लगी झुग्गियों और रेहड़ियों को तोड़ा गया। अतिक्रमण के चलते इन दोनों जगह पर यातायात जाम की स्थिति बनी हुई थी। इसके अलावा गंदगी भी फैल रही थी। करीब 500 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया। करीब 200 लोगों ने कब्जा किया हुआ था। तोड़फोड़ के बाद राजीव चौक पर करीब एक हजार पौधे लगाए गए। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में अभियान चला। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें