कृषि कॉलेज में स्नातक के दाखिले कल से
बावल स्थित कृषि महाविद्यालय के स्नातक कोर्स बीएससी ऑनर्स में 6 वर्षीय एग्रीकल्चर में दाखिले लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों का 31 अक्तूबर...
रेवाड़ी। बावल स्थित कृषि महाविद्यालय के स्नातक कोर्स बीएससी ऑनर्स में 6 वर्षीय एग्रीकल्चर में दाखिले लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों का 31 अक्तूबर को हिसार स्थित कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। जिसके आधार पर ही विद्यार्थियों को इस कोर्स में दाखिला मिलेगा। परीक्षा का परीणाम 6 नवंबर को जारी होगा। इससे पूर्व मेरिट के आधार पर दाखिले होते थे, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है। प्राचार्य डॉ. नरेश कौशिक ने कहा कि 31 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा के बाद 3 नवंबर तक प्रश्रों की उत्तर कुंजी देखी जा सकती है और विद्यार्थी अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। 6 नवंबर को इसका परिणााम जारी होगा। 6 से 9 नवंबर तक च्वाइस भरने के साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। यदि प्रमाण पत्रों में कोई कमी हो तो 13 नवंबर तक सूचना दे सकते हैं। 16 नवंबर तक इन कमियों को दूर किया जा सकता है। 18 नवंबर को ऑनलाइन सीटी अलॉट होगी। 18 से 23 नवंबर तक ऑनलाइन फीस भरने के साथ ही कोर्स का फाइनल रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार 24 नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिसमें विद्यार्थियों के पास पाठ्यक्रम और जरूरी कंटेंट भेजे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।