Government Wheat Procurement Begins April 1 Market Committee Prepares मार्केट कमेटी ने अनाज मंडी में गेंहू खरीद की तैयारियां पूरी की, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGovernment Wheat Procurement Begins April 1 Market Committee Prepares

मार्केट कमेटी ने अनाज मंडी में गेंहू खरीद की तैयारियां पूरी की

सोहना के मार्केट कमेटी ने स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सब्जी मंडी को दो स्थानों पर विभाजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 31 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट कमेटी ने अनाज मंडी में गेंहू खरीद की तैयारियां पूरी की

सोहना, संवाददाता। मार्केट कमेटी ने स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। सब्जी मंडी को अभी दो अलग-अलग स्थानों पर लगाने के आदेश कर दिए है। इस बार राज्य सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु हो जाती है। इस संभावना को लेकर मार्केट कमेटी विभाग ने स्थानीय अनाज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए परिसर को खाली कराने की कवायद शुरु कर दी है। मंडी में सुबह लगने वाली सब्जी की आढ़तों को दो अलग-अलग स्थानों में विभाजीत कर दिया है। जैसे ही गेंहू की आवक शुरु होगी। वैसे ही सब्जी की आढ़तियों को किसानों की सुविधा के लिए पास के देवीलाल खेल स्टेडियम में स्थापित कर दिया जाएगा। जब तक गेहूं की सरकारी खरीद पूरी होगी। अभी वर्तमान समय में मार्केट कमेटी ने कच्चे सब्जी आढ़तियों को देवीलाल खेल स्टेडियम में भेज दिया है। सोमवार से कच्चे आढ़तियों ने सब्जी की आढ़त लगाना शुरु कर दिया है। सब्जी के 11 पक्के आढ़ती अभी भी मंडी परिसर में अपनी आढ़तों के सामने ही सब्जी की खुली बोली लगा रहे हैं।

- अवैध आढ़ती भी बैठे

ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में सब्जी के कच्चे आढ़तियों के बीच में ऐसे भी आढ़ती बैठें है, जिनके पास ना कोई लाइसेंस है और ना ही वह किसान है। सूत्रों के अनुसार ऐसे अवैध आढ़तियों को पक्के आढ़तियों ने अपनी तरफ से बैठाया हुआ है, ताकि अपनी आढ़त के साथ-साथ दूसरे स्थान पर भी अपने लोगों को आढ़त चलाने के लिए भेजा है।

: कोट

गेहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरु हो जाती है, लेकिन अभी तक उनके पास से गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर कोई आदेश नहीं आए है। उनकी तरफ से गेहूं की सरकारी खरीद कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

- सुनीता देवी, सचिव, मार्केट कमेटी, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।