Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGood news Birth certificates will be made in hospitals too

अच्छी खबर : अस्पतालों में भी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा सकेंगे

गुरुग्राम। सरल केंद्र की तर्ज पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल समेत सोहना और पटौदी के उप-मंडल अस्पतालों में भी कॉमन सर्विस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 8 Oct 2020 11:40 PM
share Share

गुरुग्राम। सरल केंद्र की तर्ज पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल समेत सोहना और पटौदी के उप-मंडल अस्पतालों में भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोलने की योजना बनाई है। इसके लिए अस्पतालों में अलग से बूथ स्थापित किए जाएंगे। यहां पर विकलांगता प्रमाण पत्र, बच्चों के आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने जैसे काम लोग करवा सकेंगे। अधिकारियों को ये सेंटर स्थापित करने के लिए अस्पताल परिसर में जगह सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस प्रस्ताव को विभाग मंजूरी के लिए पहले जिला प्रशासन के पास भेजेगा।

सेक्टर-10 समेत अन्य अस्पतालों में कॉमन सर्विस सेंटर

सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में हर बुधवार को विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए डॉक्टरों का बोर्ड बैठता है। प्रत्येक सप्ताह 50 से ज्यादा लोग ये प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बोर्ड के पास आते हैं। प्रमाण पत्र बनवाने से पहले आवेदनकर्ता को इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरकर जमा करवाना पड़ता है। ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों के आते हैं। सीमित संसाधन होने के चलते वह यह फार्म ऑनलाइन नहीं भर पाते हैँ। इसके लिए या तो उन्हें लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र या साइबर कैफे में जाना पड़ता है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर पहले उन्हें फार्म भरकर व उसकी प्रति लाने को कहते हैं। जिन मरीजों के पास यह नहीं होते उन्हें बाहर जाकर पहले ये दस्तावेज बनवाकर लाने पड़ते हैँ। जब तक वह दोबारा अस्पताल पहुंचते हैं, तब तक बोर्ड के बैठने का समय पूरा हो चुका होता है। ऐसे में उन्हें अगले सप्ताह का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे लोगों की सुविधा के लिए विभाग ने कॉमन सर्विस सेंटर अस्पताल परिसर में ही स्थापित करने का फैसला लिया है। जिससे कि लोगों को दस्तावेज निकलवाने व ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा वहीं पर मुहैया हो सके। इसके लिए उन्हें साइबर कैफे या लघु सचिवालय और अस्पतालों के बीच चक्कर न काटने पड़े।

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा सकेंगे

अधिकारियों ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर अस्पताल में आने वाले लोग आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना हो या अस्पताल में जन्में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने और जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जैसे काम भी करवा सकेंगे। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी यहां से अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे। इन सब कामों के लिए लोगों को एक जगह से दूसरी जगह धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सरल केंद्र की तर्ज पर ये सुविधाएं उन्हें वहां मिल सकेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें