Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGlobal Indian Kabaddi League Marathi Falcons Defeat Punjabi Tigresses 33-28

तमिल लायनेस और पंजाबी टाइग्रेस टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में रविवार को महिला टीमों का रोमांचक मुकाबला हुआ। मराठी फाल्कन्स ने पंजाबी टाइग्रेस को 33-28 से हराया। तमिल लायनेस और पंजाबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 27 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
तमिल लायनेस और पंजाबी टाइग्रेस टीम सेमीफाइनल में पहुंचीं

गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में रविवार महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुए। इसमें मराठी फाल्कन्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाबी टाइग्रेस को 33-28 से हराया। फाल्कन्स ने रेड और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। तमिल लायनेस और पंजाबी टाइग्रेस ने महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली है। देर शाम तक लीग मुकाबलों में तेलुगू चीता बनाम हरयाणवी ईगल्स और भोजपुरी लेपर्डेस बनाम तमिल लायनेस के बीच मुकाबला हुआ। लीग की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल सोमवार शाम 7 बजे मराठी वल्चर्स और पंजाबी टाइगर्स के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स के बीच खेला जाएगा। लीग का फाइनल 30 अप्रैल को होगा। गुरुग्राम में हो रहे ग्लोबल इंडियन-प्रवासी कबड्डी लीग भारत और दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रही है। रविवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक डिजिटल कैंपेन के जरिए भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया गया। यह ऐतिहासिक कदम भारतीय कबड्डी के लिए एक बड़ी छलांग साबित हुआ। जिसने न केवल इस खेल की वैश्विक अपील को उजागर किया। बल्कि लीग के सीमाओं से परे दर्शकों से जुड़ने के प्रयासों को भी रेखांकित किया।

अनुभव बहुत सीखने वाला रहा

केन्या की आइरीन एटिएनो ओटिएनो ने कहा कि इस लीग में हरियाणवी ईगल्स टीम का हिस्सा हैं। अनुभव बहुत सीखने वाला रहा है, क्योंकि मुझे लगा था कि कबड्डी के सभी नियम जानती हूं। लेकिन यहां आकर मुझे एक और अधिक पेशेवर तरीके से कबड्डी खेलना सीखने को मिला। बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं। वहीं हंगरी की जीता कोर्बर ने कहा कि इस अनुभव का बहुत आनंद ले रही हूं। हमारे देश (हंगरी) के लोग मानते हैं कि बहुत भाग्यशाली हूं कि लीग में खेल रही हूं। वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा समर्थन कर रहे हैं।

कबड्डी अब वैश्विक मंच के लिए तैयार

होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर कबड्डी को देखना सभी के लिए गर्व का क्षण है। इस विश्वास को और मजबूत करता है कि कबड्डी अब वैश्विक मंच के लिए तैयार है। बेहद रोमांचित हैं कि दुनिया हमारे खेल को इतने उत्साह के साथ अपना रही है। यह लीग अब अपने निर्णायक चरण की ओर बढ़ रही है। जहां पंजाबी टाइगर्स, मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स ने पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें