राजीव नगर कॉलोनी के गेट नंबर दो को गेट लगाकर किया बंद
गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता । राजीव नगर (ईस्ट) कॉलोनी के गेट नंबर दो को अवैध गेट लगाकर बंद दिया है। जिससे संजय ग्राम वासियों के लिए परेशानी खड़ी...
गुरुग्राम। राजीव नगर (ईस्ट) कॉलोनी के गेट नंबर दो को अवैध गेट लगाकर बंद दिया है। जिससे संजय ग्राम वासियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। लोगों ने मेयर से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। लोगों के आरोप है कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा दो साल पहले आंतरित सड़क को बंद कर दिया। अब गेट लगाकर एकदम से बंद दिया। जिससे लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है। शिकायत पर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने अवैध गेट पर कार्रवाई करने का लोगों को भरोसा दिलाया है।
मेयर से मिलने के बाद कार्रवाई नहीं
कॉलोनी के रहने वाले सूरज राघव ने कहा कि संजय ग्राम राजीव नगर ईस्ट रोड जो पुरानी दिल्ली रोड से जुड़ी है। गली नंबर 2 का गेट संजय ग्राम बाजार रोड पर पूर्व में राजीव नगर स्थित है। जो कुछ शक्तिशाली लोगों द्वारा 2019 के बाद से आंतरिक सड़क को बंद कर दिया गया था। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर महापौर मधु आजाद से मिले थे। यह कॉलोनी उनके वार्ड क्षेत्र में आता है। उनके संज्ञान में लाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं ज्योति वशिष्ठ ने उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग की। जिससे आने जाने में परेशानी नहीं हो।
डीसी ने निगम को कार्रवाई के निर्देश
उपायुक्त की तरफ से राजीव नंबर में लगाए गए अवैध गेट को लेकर गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच करके तत्काल कार्रवाई करें। जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो।
कोट्स
अवैध गेट को लेकर दोनों तरफ से लोग मिलने आये थे। लोगों से कहा गया कि वह समय से गेट खोले और बंद करें। जिससे लोगों को परेशान नहीं हो। जल्द ही वह मौके पर निरीक्षण कर उचित फैसला लिया जाएगा।
मधु आजाद, मेयर नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।