Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGangster s Goons Open Fire on Innocent Businessman s House in Gurugram

जेल में बंद गैंगस्टर कौशल और पत्नी से पूछताछ होगी

गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में एक व्यापारी के घर पर गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने गलती से 24 गोलियां चलाईं। पुलिस ने जांच शुरू की है और गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसकी पत्नी से पूछताछ करेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 15 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन के जी ब्लॉक की गली नंबर पांच में व्यापारी के घर पर गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने गलती से गोलियां बरसाई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है। पुलिस मामले में भोंडसी जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसकी पत्नी मोनिका भी पूछताछ करेगी। यह भी देखा जाएगा कि पिछले कुछ दिनों में इनसे मिलने के लिए कौन-कौन जेल में गया है। जेल के आसपास लगे क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस की एक टीम गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। पुलिस को इनकी लोकेशन हरिद्वार के आसपास मिली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन गुर्गों को पकड़ लिया जाएगा।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे व्यापारी के मकान पर ताबड़तोड़ 24 गोलियां बरसाई गई थीं। ये गोलियां मकान की दीवार, शीशों और ग्रिल पर लगी हैं। सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से एक किलोमीटर के दायरे में सुबह के समय एक्टिव मोबाइल की जानकारी हासिल कर रही है।

गुरुग्राम में वर्चस्व बनाना चाहते हैं कौशल और लारेंस गैंग : गुरुग्राम में कौशल और लारेंस गैंग अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। हो सकता है कि दहशत फैलाने के डर से यह गोली चलाई गई हो। पिछले दिनों लारेंस गैंग के गुर्गे ने सेक्टर-29 में देसी बम से विस्फोट किया था। कौशल और उसकी पत्नी के जेल में होने के कारण इस गैंग को कौशल का साला सौरभ बड़ौली विदेश से चला रहा है। कुछ समय पहले पुलिस को पता चला था कि सौरभ थाईलेंड में है।

कौशल के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है, लेकिन जसकरण नामक जिस व्यक्ति का मैसेज में जिक्र किया है, उसे प्रभावित परिवार नहीं जानता है। प्रभावित परिवार ने इस बारे में पुलिस को भी बताया है।

तनाव के बीच पीड़ित परिवार ने गृह प्रवेश किया

बुधवार सुबह तनाव के बीच प्रभावित परिवार ने गृह प्रवेश किया। ये घर मूलरूप से नारनौल निवासी रामनिवास शर्मा का है। पेशे से जमींदार रामनिवास गुरुग्राम में भवन निर्माण सामग्री को बेचने का काम करते हैं। शर्मा परिवार ने सुबह हवन करवाया है। रामनिवास शर्मा के सुपुत्र रमन शर्मा ने बताया कि वे एक ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करते हैं। उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है। उन्हें लगता है कि गलती से उनके घर पर गोलियां बरसाईं गई हैं। जिंदगी की सारी जमापूंजी लगाकर इस घर का निर्माण किया है। इस घटना के बाद से शर्मा परिवार बेहद तनाव में है। रामनिवास शर्मा के साले दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत बाल सिंह ने बताया कि वे इस कॉलोनी में गली नंबर सात में रहते हैं। मंगलवार सुबह जब उन्हें पता चला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें