Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGangster s Firing Incident in Gurugram Social Media Threats and Community Fear

दहशत फैलाने के लिए व्यापारी के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 में मंगलवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक निर्माणाधीन मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 14 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-3 की गली नंबर पांच में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक निर्माणाधीन मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से बनाए एक पेज पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए दुश्मनों की मदद करने वालों को ठिकाने लगाने की धमकी दी गई। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। आसपास लगते घरों के सीसीटीवी की फुटेज को जांच के लिए लिया है। थाना पालम विहार में इस सिलसिले में मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि गैंगस्टर कौशल इस समय भौंडसी जेल में बंद है।

अशोक विहार के फेज-तीन के निवासियों की नींद मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से खुली। जब तक लोग बाहर निकले तो बाइक सवार दो बदमाश जा चुके थे। लोगों ने बाहर निकलकर देखा कि एक नवनिर्मित मकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। ये गोलियां दीवार और शीशों पर लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस नवनिर्मित मकान में मंगलवार सुबह गृह प्रवेश होना था, जो फिलहाल टल गया। ये मकान भवन निर्माण सामग्री की दुकान चला रहे एक व्यक्ति का बताया जा रहा है।

थाना पालम विहार के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान सोशल मीडिया पर गैंगस्टर कौशल चौधरी की फोटो के साथ बनाए गए फेसबुक पेज में एक मैसेज डाला गया। इसमें 50 गोलियां चलाने की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया कि कौशल चौधरी ग्रुप से गुर्गे सौरव गाड़ौली और पवन शौकिन ने जसकरण सिंह के घर पर गोलियां चलाई हैं। कौशल चौधरी ग्रुप से गुर्गे सौरव गाड़ौली और पवन शौकिन ने गोलियां चलाई हैं। इसमें अंत में लिखा कि जो हमारे दुश्मनों की मदद कर रहा है, सब अपनी-अपनी तैयारी कर लो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई आरोपियों की वारदात

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि मंगलवार सुबह 5.30 बजे मकान पर फायरिंग हुई है। थाना पालम विहार में मामला दर्ज किया है। सीन ऑफ क्राइम और एफएसएल की टीम ने निरीक्षण किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक पर सवार दो युवकों ने गोलियां चलाई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।

गैंगस्टर कौशल चौधरी का पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल गैंगस्टर कौशल चौधरी के इस पोस्ट से गुरुग्राम में गैंगवार छिड़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, अब तक पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि दूसरी गैंग कौन सी हैं, जिसकी दुश्मनी कौशल गैंग के साथ हो गई है। ताबड़तोड़ गोली चलने के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। दिनभर इसको लेकर कॉलोनी में चर्चा का माहौल बना रहा। आरडब्ल्यूए प्रधान विकास हुड्डा ने बताया कि जब सुबह पुलिस का उनके पास फोन आया तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें