जाम बढ़ने पर फर्रुखनगर टोल को फ्री कराया
गुरुग्राम। नए कृषि कानून के विरोध में अंदोलित किसानों ने शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी)...
गुरुग्राम। नए कृषि कानून के विरोध में अंदोलित किसानों ने शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) को जाम कर दिया। इसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने केएमपी पर पलवल, तावडू और मानेसर से आने वाले ट्रैफिक को केएमपी फर्रुखनगर के पास फर्रुखनगर शहर की तरफ डायवर्ट कर दिया। इसके कारण फर्रुखनगर टोल प्लाजा पर बड़े ट्रक, हाइवा और कैंटर की कतार लग गईं। आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक जाम पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल को 15 मिनट के लिए फ्री करवा दिया। जाम खत्म होने के बाद दोबारा से टोल वसूलना शुरू हो गया।
पलवल और मानेसर की तरफ से कुंडली, रोहतक और झज्जर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को गुरुग्राम पुलिस फर्रुखनगर से फर्रुखनगर शहर की तरफ डायवर्ट कर रही थी। बड़े वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। दोपहर 12:30 बजे लोगों को दिक्कत होने लगी। टोल प्लाजा पर कम लाइन होने के कारण 10 से 15 मिनट तक वाहनों को गुजरने में लग रहा था। इससे जाम बढ़ता जा रहा था। जाम लगा देख पुलिसकर्मी टोल प्लाजा पर पहुंचे। 15 मिनट के लिए टोल फ्री कराने के बाद दोबारा से टोल वसूलना शुरू हो गया। इसके अलावा फर्रुखनगर से गुरुग्राम जाने के दौरान रास्ते पर भी वाहनों का दबाव बढ़ गया। उसके कारण चंदू गांव और धनकोट के पास भी जाम में लोगों को फंसना पड़ा।
20 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ा
रूट डायवर्जन होने के कारण बड़े ट्रक, हाइवा और कैंटर फर्रुखनगर शहर से होकर निकाला जा रहा था। ऐसे में सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। रोड पर बड़े ट्रक, हाइवा और कैंटर को मोड़ने में भी समय लग रहा था। कुंडली, बादली, झज्जर, रोहतक और कुंडली जाने के लिए वाहन चालकों ने फर्रुखनगर टोल प्लाजा से फर्रुखनगर शहर में प्रवेश किया। वहां से फर्रुखनगर अनाज मंडी होते हुए झज्जर रोड पर प्रवेश किया। वहां से वाहन महराना गांव से होते हुए सीधा झज्जर पहुंचे। उसके बाद स्टेट हाईवे से होते हुए रोहतक में प्रवेश किया। हालांकि रूट डायवर्जन से राहगीरों को 10 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहा। हालांकि, गुरुग्राम एरिया में किसानों ने केएमपी को जाम नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।