Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudsters Cheat Youth of 44 519 Under the Guise of Paytm KYC Update

पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर लगाई 44 हजार की चपत

गुरुग्राम में एक युवक को पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर 44,519 रुपए की धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। आरोपी ने युवक का फोन लेकर उसके खाते से लोन ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 26 Dec 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पेटीएम केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक युवक को 44 हजार 519 रुपए की चपत लगा दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना पूर्व थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। यूपी के इलाहाबाद निवासी हरीश चंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2019 से गुरुग्राम में किराए पर रहता है। उसकी गांव चक्करपुर में फॉस्ट फूड की शॉप है। जिसमें उसके ग्राहक कैश व पेटीएम स्कैनर के जरिए भुगतान करते हैं। बीती 24 जून 2024 को उसके पास हेमंत नाम का युवक आया और उससे ऑनलाईन लोन कराने के बारे में कहा। हरीश को लोन की जरूरत थी। हेमंत ने लोन के लिए केवाईसी अपडेट कराने के लिए कहा और हरीश का फोन ले लिया। इसके बाद उसने हरीश के फोन पर लोन ऐप इंस्टाल करते हुए हरीश के अकाउंट में लोन ले लिया। वहीं हेमंत ने 13 हजार 700 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। हरीश के अकाउंट से महीने 2 हजार 769 रुपए कटने लगे। लेकिन हरीश को इस बाबत पता ही नहीं था। इसके बाद हेमंत ने हरीश का तीन जुलाई 2024 को 2.5 लाख रुपए का लोन करवा दिया। जिसके अलग से रोज उसके अकाउंट से 1056 रुपए की किस्त कटने लगी।

हेमंत नौ नवंबर 2024 को हरीश के पास आया और कहा कि तुम्हारे पेटीएम की केवाईसी करनी है। उसने हरीश का फोन लेकर उसकी फोटो भी ली और किसी लोन ऐप के जरिए फोन में 16,881 रुपए का लोन ले लिया। वहीं पूरा पैसा यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर लिया। जिसके बारे में हरीश को पता ही नहीं चला। इसके बाद 20 नवंबर को फिर से हेमंत ने पेटीएम अपडेट के नाम पर फोन लिया और लोन ऐप से 13 हजार 938 रुपए लोन ले लिया। हरीश को इस बात का पता दो-तीन दिन बाद चला जब उसके पास लोन भरने के लिए फोन आने लगे। हेमंत ने हरीश के फोन के जरिए कुल 44 हजार 519 रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें