Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudster Impersonates Lucknow Police Officer to Steal 80 000 via WhatsApp Call

पुलिस अधिकारी बताकर ओटीपी मांगा, फिर 80 हजार की ठगी हुई

गुरुग्राम में एक व्यक्ति से जालसाज ने लखनऊ पुलिस का अधिकारी बनकर 80 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित नरेश सक्सेना ने बताया कि उसे एक व्हाट्सऐप कॉल मिली जिसमें आरोपी ने कहा कि उसके आधार कार्ड का दुरुपयोग हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 15 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जालसाज ने अपने आपको लखनऊ पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये ठग लिए। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध, दक्षिण ने मामला दर्ज किया है। दिल्ली के सोहन लाल बाजार के मकान नंबर 3057 निवासी नरेश सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दी कि वह फिलहाल टीकली रोड पर एम3एम मरीना सोसाइटी में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास एक व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल कर्ता ने अपने आपको लखनऊ पुलिस का अधिकारी बताया। उसने बताया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में हुआ है। गैरकानूनी तरीके से 50 हजार रुपये उसके खाते में आए हैं। ऐसे में उसके खाते की जांच करनी है। जालसाज ने उसका पेटीएम नंबर मांगा। ओटीपी आने पर उसे सांझा करने को कहा। जैसे ही ओटीपी दिया तो उसके खाते से 80 हजार रुपये निकल गए। आरोप है कि जब जालसाज का फोन मिलाया तो उसने उठाना बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें