युवती को रुपये भेजने का झांसा देकर 27 हजार की ठगी
गुरुग्राम में एक जालसाज ने युवती को फर्जी मैसेज भेजकर 27 हजार रुपये की ठगी कर दी। नेहा, जो हाउसकीपिंग का काम करती है, को अनजान नंबर से फोन आया। जालसाज ने कहा कि उसके पिता ने पैसे भेजने को कहा है और...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने युवती को ज्यादा रुपये भेजने का फर्जी मैसेज भेजकर 27 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-52 निवासी नेहा ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली है। गुरुग्राम में हाऊस कीपिंग का काम करती है। 23 मार्च को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने झांसे में लेकर कहा कि उनके पिता ने कुछ रुपये भेजने के लिए बोला है। जालसाज ने उनको 30 हजार रुपये का फर्जी रुपये भेजने का मैसेज भेजा।
मैसेज भेजने के बाद जालसाज ने बोला कि 27 हजार रुपये ज्यादा भेज दिए गए है। ऐसे में युवती ने उसके बताए खाते में 27 हजार रुपये वापस भेजे गए। खाते की जांच करने पर पता चला कि उसके खाते में रुपये नहीं आए और उसके साथ ठगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।