जालसाज ने दोस्त बनकर महिला से ठग लिए साढ़े 11 लाख
गुरुग्राम में एक जालसाज ने युवती से दोस्ती कर उसे साढ़े 11 लाख रुपये ठग लिए। उसने युवती को यूके पाउंड, आईफोन, महंगी घड़ी और नेकलैस का झांसा दिया। जालसाज ने उसे बताया कि वह एक कस्टम अधिकारी है। पुलिस...
गुरुग्राम। जालसाज ने दोस्त बनकर एक युवती से साढ़े 11 लाख रुपये ठग लिए। युवती को यूके पाउंड, आईफोन, महंगी घड़ी और नेकलैस का ऑफर दिया। साइबर अपराध, पूर्व ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएलएफ फेज-तीन के यू ब्लॉक की गली नंबर 55 के रहने वाली सविता रोहिल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी विदेश में रहने वाले माइकल थोमस से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। उसने बताया था कि वह यूके में रहता है और एक कस्टम अधिकारी है। दोस्ती के बाद उसके साथ व्हाट्सऐप पर बात होना शुरू हो गई। आरोप है कि जालसाज ने उसे 40 हजार रुपये यूके पाउंड गिफ्ट में देने की बात कही। इसके अलावा आईफोन, एक घड़ी और एक नेकलैस देने की बात कही। यह कहकर उसने उससे करीब साढ़े 11 लाख रुपये ठग लिए। इस राशि को उसने दो खातों और तीन मोबाइल पर भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।