बैंक खाता खुलवाकर जालसाजी करने के मामले में दो गिरफ्तार
गुरुग्राम में जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराध पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फर्जी दस्तावेज और बैंक पासबुक मिली हैं। आरोपी...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जनधन योजना के तहत बैंक में खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल जालसाजी में करने का खुलासा हुआ है। साइबर अपराध पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पांच बैंक खाता की पासबुक, फर्जी रेंट एग्रीमेंट और बिजली बिल बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 14 जनवरी को थाना साइबर अपराध पश्चिम ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात दो व्यक्तियों से हुई थी। उन्होंने बताया कि वे जनधन योजना के तहत बैंक खाता खोलते हैं। प्रति महीने इसके तहत सात हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। इन्होंने अपना और अपनी पत्नी का बैंक खाता खुलवा लिया। आरोप है कि बैंक खाता खुलने के बाद इन लोगों ने उनका एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक में रजिस्टर मोबाइल नंबर ले लिया। उन्हें बोला गया कि सरकारी कार्यालय में जाकर इस योजना के तहत रजिस्टर करवाने के बाद उन्हें उनके सभी दस्तावेज मिल जाएंगे।
आरोप है कि जब उन्होंने कई दिन तक उनके दस्तावेज वापस नहीं किए तो खाता खुलवाने वालों ने बैंक में जाकर अपने खाते की जानकारी ली। इसमें पता चला कि काफी रुपयों का लेन-देन उनके खाते में हुआ है। इस मामले में थाना साइबर पश्चिम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। निरीक्षक संदीप ने दो आरोपियों को सेक्टर-10 से पकड़ा है। इनकी पहचान किरंकी निवासी साहुन और नूंह निवासी अजरूद्दीन उर्फ अजरू के रूप में हुई है। इन दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह जनधन योजना के तहत लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके खाते खुलवाते थे। खाता खुलवाने के लिए उनके फर्जी रेंट एग्रीमेंट और बिजली बिल तैयार करते थे। उनके खाते को 10 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।