Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवFraud in Manesar Tenant Cheats Victim of 30 000

किरायेदार बनकर 30 हजार रुपये ऐंठे

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर में जालसाज ने किराएदार बनकर एक व्यक्ति को 30 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छान

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 24 Oct 2024 06:57 PM
share Share

गुरुग्राम। मानेसर में जालसाज ने किरायेदार बनकर एक व्यक्ति को 30 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गांव भांगरौला के सुनील कुमार ने कहा कि उसके पास गत दिवस एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनका किरायेदार बोल रहा है और उन्हें फोन-पे पर 15 हजार रुपए भेजे हैं। रुपए रिसीव करने के लिए उसने सुनील से पिन नंबर डलवाया। इसके बाद उसका दोबारा 15 हजार रुपए भेजे जाने का फोन आया और रुपए रिसीव करने के लिए फिर से सुनील से पिन नंबर डलवाया। इसके बाद जब सुनील ने अपना बैलेंस चेक किया तो उसमें से दो बार में 30 हजार रुपए कट गए थे। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें