Fourth Annual Master Tarachand Memorial Hockey Tournament Kicks Off in Gurugram हॉकी प्रतियोगिता में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले शुरू, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFourth Annual Master Tarachand Memorial Hockey Tournament Kicks Off in Gurugram

हॉकी प्रतियोगिता में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले शुरू

गुरुग्राम में नेहरू स्टेडियम में चौथी वार्षिक मास्टर ताराचंद मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मुकेश शर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 30 March 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
हॉकी प्रतियोगिता में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले शुरू

गुरुग्राम। नेहरू स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय चौथी वार्षिक मास्टर ताराचंद मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि वह खेल भावना से खेलें और हार-जीत के बगैर बेहतर प्रदर्शन करें। विधायक ने 51000 रुपये की राशि दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सुविधा दिलाने और सहयोग करने में हरसंभव प्रयास किया जाएगा। गुरुगाम में जल्द एचएसवीपी की पांच एकड़ जमीन इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की गई है। अब आउटडोर के साथ इंडोर गेम्स में भी खिलाड़ी प्रतिभा को तराश सकेंगे। हाल ही में विधायक को हरियाणा ओलंपिक में उपाध्यक्ष भी चुना गया है। ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि हरियाणा ओलंपिक में होने वाले कुश्ती और हॉकी दोनों गेम्स के टूर्नामेंट गुरुग्राम में कराए जाएं। पूर्व हॉकी प्रशिक्षक फूल कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें गुरुग्राम से दो टीमें हैं। हर मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा। रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान गुरुग्राम-ए टीम का पहला मुकाबला घुमन हेडा टीम के साथ हुआ। यह मुकाबला पेनल्टी स्ट्रोक में रहा। दिल्ली घिटोरनी और गुरुग्राम-ए टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें 2-0 से गुरुग्राम टीम विजेता बनी। घुमन हेडा और घिटोरनी की टीम के बीच हुए मुकाबले में घुमन हेडा टीम विजेता रही। रेवाड़ी टीम ने गुरुग्राम-बी टीम को हराया। सुभाष नगर दिल्ली टीम ने फरीदाबाद टीम को हराया। इस दौरान कोच अशोक कुमार, राव राघवेंद्र, ईश्वर शर्मा, निर्मला डागर, सज्जन दलाल, भूपेंद्र सिंह, विष्णुदत्त शर्मा, निरीक्षा मलखान सिंह, राजेश सैनी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।