Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFour Young Yachters from Lohsinghani Represent Haryana in National Competition in Maharashtra

मार्वे में याचिंग के चार खिलाड़ी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे

सोहना के लोहसिंघानी गांव के चार याचिंग खिलाड़ी महाराष्ट्र के मार्वे में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं। याचिंग एसोसिएशन के प्रधान हरिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 13 April 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
मार्वे में याचिंग के चार खिलाड़ी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे

सोहना। याचिंग के चार खिलाड़ी महाराष्ट्र के मार्वे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। चारों खिलाड़ी उस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खंड के गांव लोहसिंघानी में याचिंग का अभ्यास करने वाले चार खिलाड़ी महाराष्ट्र के मार्वे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेते हुए हरियाण का प्रतिनिधित्व करेंगे। याचिंग एसोसिएशन के प्रधान हरिश नटराजन ने बताया कि उनकी संस्था ने क्याकिंग क्लोइंग के साथ टाइअप किया हुआ है। जिससे खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करने में काफी आनंद आता है। हरिश नटराजन ने बताया कि जो याचिंग के चार बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। वह सभी आर्थिक रुप से कमजोर परिवरों से आते हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोहसिंघानी गांव निवासी है। जिनमें साक्षी, संध्या, कार्तिक व आयु शामिल है। याचिंग के कोच यादव ने बताया कि कमेटी के पास भी आर्थिक कमजोरी है। चंदा लेकर ही खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया जा रहा है। क्याकिंग क्लोइंक के पांच बच्चें सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। श्योराज ने बताया कि याचिंग और क्योकिंग क्लोइंग संयुक्त रुप से मिलकर काम कर रही है। दोनों ही संस्थाओं का उद्देश्य क्षेत्र का नाम देश और विदेश में खिलाड़ी खेलकर कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राध्यापक निर्मला चौपड़ा, सुशीला डांगी, सचिन यादव, रमजान चौधरी, भारत कपूर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें