रेवाड़ी क्षेत्र में कोविड संक्रमण से चार मरीजों की मौत
रेवाड़ी। कोरोना का डबल अटैक निरंतर जारी है। एक और जहां संक्रमितों में भारी...
रेवाड़ी। कोरोना का डबल अटैक निरंतर जारी है। एक और जहां संक्रमितों में भारी इजाफा हो रहा है, वहीं मृतकों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी जिला में जहां चार और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, वहीं 260 नये संक्रमित मिलने से जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार के पार हो गया है। राहत की खबर यह भी है कि आज 180 संक्रमित कोरोना को हराकर घर लौटे हैं।
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 237653 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। जिसमें से 220431 लोग नेगेटिव पाये गए है और शेष 17222 लोग संक्रमित पाये गए। जिसमें से 15334 नागरिक कोरोना को हरा चुके हैं। अब जिला में कोई रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 5 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक जिला में 216 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज 260 नये नागरिक संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में विभाग द्वारा 2111 लोगों के सैंपल लिये गए हैं। अब जिला में 1672 लोग कोरोना से एक्टिव है। जिसमें से 1166 लोगों को होम क्वारंटीन किया हुआ है और बाकी जिला में विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है। राहत की बात यह है कि आज भी 180 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आज विभाग द्वारा 1698 लोगों को पहली व 66 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला में अभी तक 191755 लोगों को डोज दी जा चुकी है। मंगलवार को जिला में कोरोना से 4 और मौतें हुई हैं। जिसमें बावल निवासी 50 वर्षीय साधना, कोहराड़ निवासी 71 वर्षीय गायत्री देवी, नया गांव निवासी 67 वर्षीय लाली देेवी व बिसोहा निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र शामिल है। सभी मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के माध्यम से विभिन्न जगहों पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।