Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsForeign National Arrested for Stealing Scooter in Gurugram

दिल्ली से स्कूटी चोरी करने का आरोपी विदेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्कूटी चोरी करने के मामले में एक विदेशी नागरिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद की है, ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 8 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से स्कूटी चोरी करने का आरोपी विदेशी गिरफ्तार

गुरुग्राम। स्कूटी चोरी करने के मामले में एक विदेशी नागरिक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद की है, जो उसने एक साल पहले दिल्ली से चोरी की थी। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सिपाही चक्रवर्ती ने बताया कि वह एसपीओ पृथ्वीराज के साथ गश्त पड़ताल पर अंसल यूनिवर्सिटी सेक्टर-55 की तरफ जा रहा थ। जब वह एआईटी चौक सेकटर-56 पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस के नजदीक पहुंचे तो एक व्यक्ति नाकाबंदी देखकर सेक्टर-54 की तरफ से आते हुए वापस लौटने लगा।

इस पर उन्होंने शक के आधार पर स्कूटी चालक को रुकवाया तो वह स्कूटी को मौके पर ही छोडक़र भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया। पुलिस ने उसे स्कूटी के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ पर उसकी पहचान मूल रूप से अफ्रीका के रहने वाले एफुम्बम एरिक के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया और उससे संपर्क किया तो व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राम प्रवेश है और वह दिल्ली में रहता है। करीब एक साल पहले उसकी स्कूटी दिल्ली के कीर्ती नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें