होम आइसोलेशन में सात दिन में पांच मरीजों की मौत
गुरुग्राम। जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे पांच मरीजों की बीते सात दिनों...
गुरुग्राम। जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे पांच मरीजों की बीते सात दिनों में घर पर ही मौत हो गई। जिले में होम आइसोलेशन में मरने वाले मरीजों की संख्या अब सात हो गई है। इसका खुलासा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जाने वाली संक्रमण की स्थिति की साप्ताहिक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में होम आइसोलेशन में मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 43 है।
प्रदेश में होम आइसोलेशन में सर्वाधिक मौत गुरुग्राम और फतेहाबाद जिले में हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीते एक साल में इन दोनों जिलों में होम आइसोलेट सात-सात मरीजों की मौत हुई है। जिले में पूरे एक साल में पिछले सप्ताह तक होम आइसोलेशन में सिर्फ दो ही मरीजों ने दम तोड़ा था, लेकिन बीते एक सप्ताह में पांच और मरीजों की होम आइसोलेशन में रहने के दौरान जिले में मौत हुई है। इसके पीछे संक्रमित मरीजों को समय पर अस्पताल में बेड न मिलना और समय पर इलाज न शुरू हो पाना कारण माना जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेशन में मरने वालों की मौत के कारणों को लेकर ऑडिट कर रही है। जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी।
सात जिलों में होम आइसोलेशन में एक भी मौत नहीं:
प्रदेश में सात जिले ऐसे भी हैं, जहां होम आइसोलेशन में अभी तक एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इनमें अंबाला, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं। हिसार और पंचकूला में होम आइसोलेशन में अभी तक चार-चार मौत, भिवानी और झज्जर में तीन-तीन मौत, चरखी दादरी, फरीदाबाद, जींद, पानीपत, रोहतक और यमुनानगर में दो-दो मौत, वहीं कैथल, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में होम आइसोलेशन में केवल एक-एक मरीज की ही मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।