Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवFire in slums in Nathupur 30 firefighters burn

नाथुपुर में आग से 30 झुग्गियां खाक

गांव नाथुपूर की झुग्गियों में गुरूवार सुबह आग लग गई। जिसमें 30 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। झुग्गियों में जान-माल की हानि नहीं हुई...

हिन्दुस्तान टीम गुड़गांवThu, 24 Jan 2019 08:14 PM
share Share

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता

डीएलएफ फेज दो के पास गांव नाथुपुर की झुग्गियों में गुरुवार की सुबह अलाव से आग लग गई। 30 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। दमकल की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के दौरान अधिकांश महिला और पुरुष काम पर गए हुए थे। झुग्गियों में सिर्फ छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे। करीब 9.30 बजे लगी आग थोड़ी ही देर में बड़े क्षेत्र में फैल गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सेक्टर-29 दमकल विभाग कार्यालय से छह गाड़ियां मौके पर भेजीं गईं। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जहां पर आग लगी थी, वहां बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ियां हैं। हालांकि आग करीब 30 झुग्गियों तक ही फैली।

अफवाह से प्रशासन के फूले हाथ-पांव

झुग्गियों की आग में चार बच्चों के जलने की अफवाह से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलते ही क्षेत्र के एसएचओ से लेकर तहसीलदार स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि आग देखकर बच्चे आसपास भाग गए थे। परिजनों को बच्चे नहीं दिखने पर उन्होंने उनके जलने की आशंका जताई थी। सभी सभी सुरक्षित पाए गए। वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी आईएस कश्यप ने बताया कि आग से किसी भी व्यक्ति को जान का नुकसान नहीं हुआ है। झुग्गियां जलने के बाद मजदूरों का सबकुछ जलकर राख हो गया। सभी को सरकारी स्कूल में ठहरने का इंतजाम किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें