Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवFire extinguished in five hours with the help of 15 vehicles in the warehouse

गोदाम में 15 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे में बुझाई आग

सेक्टर-52 स्थित वजीराबाद के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग पर पांच घंटे में काबू किया गया। करीब रात के दो बजे तक दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 3 Nov 2020 11:50 PM
share Share

सेक्टर-52 स्थित वजीराबाद के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग पर पांच घंटे में काबू किया गया। करीब रात के दो बजे तक दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियों से दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद पर आग शांत हुई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

सेक्टर-29 दमकम केंद्र के सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान सामरीवाल ने बताया कि वजीराबाद में फर्नीचर के एक बड़े गोदाम में भीषण आग सोमवार शाम को लगी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो आग इतनी भीषण में थी कि गाड़ियां कम होने पर दूसरे केंद्रों से बुलानी पड़ी। रात 9 बजे तक आगे पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग बुझाने के लिए भीम नगर, उद्योग विहार, सेक्टर-29 और डीएलएफ दमकल केंद्र से 15 से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गई। उन्होंने कहा कि गोदाम में काफी फर्नीचर, फोम के गद्दे, एलईडी टीपी, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान से भरा हुआ था। नए पुराना सामान इस गोदाम में भरा हुआ था। रात दो बजे आग पर काबू पाया गया। इसके बाद आग लगने के कारणों की पड़ताल की गई, तो शॉट सर्किट से आग लगी। गोदाम मालिक की तरफ से एक करोड़ से अधिक का नुकसान होने का दावा किया गया है। गोदाम मालिक से नुकसान के बारे में लिखित जवाब मांगा गया है। गोदाम मालिक की तरफ से लिखित में अभी तक शिकायत फायर विभाग को नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें