Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFather and Son Commit Suicide by Jumping in Front of Train in Gurugram

ट्रेन के आगे कूदकर पिता और बेटे ने की आत्महत्या

गुरुग्राम में गुरुवार सुबह एक पिता और उसके दस वर्षीय बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना पारिवारिक विवाद के कारण हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के आगे कूदकर पिता और बेटे ने की आत्महत्या

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुवार सुबह पिता और दस वर्षीय बेटे ने रेवाड़ी की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मौके से पुलिस कोई सूसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मान रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की हो सकती है,लेकिन परिजनों की तरफ से भी अभी तक कोई बात नहीं सामने आई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह काकरौला निवासी 56 वर्षीय देवेंद्र और दस वर्षीय बेटे लोकेश के साथ दस बजे के लगभग दिल्ली से रेवाड़ी की तरफ जा रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद दोनों के शव काफी बूरी हालत में जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि देवेंद्र एसी रिपेयर का काम करता था और परिवार के साथ काकरौला गांव में रहता था। सुबह वह बेटे के साथ ठीक निकला था और परिजनों को नहीं पता था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मौके से सूसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है।

पंखे से लटककर की आत्महत्या

जैकबपुरा में किराये से रहने वाले एक युवक ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह नौ बजे मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। मृत युवक की पहचान 33 वर्षीय अशोक के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि अशोक का परिवार दिल्ली के पालम में रहता है। वह गुरुग्राम के जैकबपुरा में पत्नी के साथ किराये से रहकर सदर बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करते थे। कुछ दिन पहले पत्नी मायके गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें