Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFatal Accident on Delhi-Jaipur Highway One Dead Two Seriously Injured

हादसे में हाईवे पर कार पलटी, एक की मौत

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई,जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 9 Aug 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवकों को पास के नीचे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से रेवाड़ी के रहने वाले गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रेवाड़ी में दूध सप्लाई का काम करता है। सात अगस्त को वह अपने दोस्त पंकज, तुषार, अक्षत के साथ गुरुग्राम अपनी कार से आए थे। रात करीब ढाई बजे जब वह वापस रेवाड़ी जा रहे थे तो केएमपी के पास पीछे से एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलटने के बाद सड़क के दूसरी तरह जा गिरी। इस घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में अक्षत की मौत हो गई। वहीं गौरव और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें