सीआईएसएफ का जवान सड़क दुर्घटना में घायल
गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने सीआईएसएफ जवान को टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक भाग गया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। घायल जवान को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एमजी रोड पर गाड़ी में दिक्कत आने पर जांच करते वक्त तेज रफ्तार कार चालक ने सीआईएसएफ के जवान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक का थोड़ी दूर पीछा कर पकड़ लिया गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायल जवान को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने डीएलएफ फेज-दो थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से राजस्थान के अलवर निवासी नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीआईएसएफ में तैनात है। 16 अप्रैल को वह गाड़ी से खाना खाने के लिए सुल्तानपुर पोस्ट पर जा रहा था,तभी गाड़ी में आवाज आने पर एमजी रोड पर गाड़ी को साइड में लगाकर जांच कर रहा था,तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद कार चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ ने ऑटो में बैठाया और पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।