सरसों की बिजाई के लिए नहीं मिल रही डीएपी खाद
सोहना में किसानों को सरसों की बिजाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। 90 प्रतिशत किसान अभी भी खाद की तलाश में हैं। विधायक तेजपाल तवंर ने आश्वासन दिया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। नैनो...
सोहना। रवि की मुख्य फसल सरसों की बिजाई का समय शुरू होने पर भी किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है। किसान डीएपी लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। सरसों बिजाई समय चल रहा है। वर्तमान में 10 फीसदी किसानों ने अपने खेतों में सरसों की बिजाई कर दी है, लेकिन 90 फीसदी किसान अभी भी डीएपी का इंतजार कर रहे हैं। किसान राजेन्द्र का कहना है कि उसे दो एकड़ में सरसों की फसल की बिजाई करनी है। वह पिछले 10 दिन से डीएपी खाद के लिए सोहना समेत नूंह, पलवल, तावडू, रेवाड़ी तक चक्कर लगा चुका है, लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बाजारों में भी बीज की दुकानों पर डीएपी नहीं मिल रहा। यूरिया खाद से काम चलने वाला नहीं है।
सोहना के विधायक तेजपाल तवंर ने 11 अक्तूबर को अनाज मंडी के दौरे के समय किसानों को डीएपी खाद की कमी दूर कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार की तरफ से अभी सोहना या उसके आस-पास लगती पैक्स पर डीएपी नहीं है।
सरकार की तरफ से नैनो यूरियां की बोतल किसानों को फसल बिजाई से पहले स्प्रे करने को दी गई है, लेकिन किसान नैनो यूरिया की बोतल को लेने से इंकार कर रहे। नैनो खरीदने वाले किसान को डीएपी आने पर प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा।
-मनोज यादव, सोहना पैक्स प्रभारी
अभी तक 10 फीसदी किसानों ने ही सरसों की बिजाई की है। 90 फीसदी किसान डीएपी का इंतजार कर रहे। सरसों बिजाई का समय निकला जा रहा है। बिजाई में देरी से फसल पैदावार में नुकसान होने का खतरा रहता है।
-अरुण सोलंकी, एसडीओ, कृषि विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।